InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोचिन राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित

Bg

भाकृअनुप- केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचिन को वर्ष 2022-23 के दौरान संस्‍थान में राजभाषा के उत्‍कृष्‍ट कार्य निष्‍पादन के लिए  कोच्‍ची नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) के स्वायत्त संगठन की श्रेणी में द्वितीय स्‍थान की रोलिंग ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चि को 2022-23 के लिए भारत सरकार की राजभाषा नीति के सर्वोत्तम कार्यान्वयन के लिए कोच्चि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। श्री महेश भा.खुबडीकर,  मुख्‍य प्रशासनिक अधिकारी, डॉ.संतोष अलेक्स, मुख्‍य तकनीकी अधिकारी और डॉ. पी.शंकर, सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी ने दिनांक 23.10.2024 को आयोजित कोच्चि नराकास के ‘पुरस्‍कार वितरण समारोह’ के दौरान श्रीमती  प्रीति गर्ग, भा रा से, प्रधान मुख्‍य आयकर आयुक्‍त, केरल एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोच्चि के द्वारा आयकर विभाग, कोच्चि के तनिमा हॉल में यह ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्राप्‍त किया।

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)