ICAR-Central Institute of Fisheries Technology Received ‘Rajbhasha Puraskar’
भा कृ अनु प-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचिन को ‘राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार’
ICAR-Central Institute of Fisheries Technology, Cochin received the ‘Rajarshi Tandon Rajbhasha Puraskar’ for the year 2014-15. ICAR-CIFT bagged this award for best Official Language Implementation among the ICAR Institutions in the Region ‘C’. The award was received by Dr. C.N. Ravishankar, Director, ICAR-CIFT, Dr. Santhosh Alex and Dr. P. Shankar, Senior Technical Officers, ICAR-CIFT from Shri Purushottam Rupala, Union Minister of State for Agriculture, Farmers Welfare and Panchayati Raj and Shri Sudarshan Bhagat, Union Minister of State for Agriculture and Farmers Welfare during the ICAR Foundation Day Celebrations held at Vigyan Bhavan, New Delhi on 16th July, 2016. Dr. Trilochan Mohapatra, Secretary, DARE & Director General, Indian Council of Agricultural Research was also present on the occasion. This is the 7th time ICAR-CIFT is receiving the Rajarshi Tandon Award.
नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में दिनांक 16 जुलाई 2016 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा आयोजित अपने 88वां स्थापना दिवस, कृषक गोष्ठी एवं भा कृ अनु प के पुरस्कार समारोह में भा कृ अनु प-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचिन को ‘ग’ क्षेत्र के अंतर्गत वर्ष 2014-15 के दौरान सरकारी कामकाज में हिन्दी के प्रयोग मे उल्लेखनीय योगदान देने हेतु समारोह के विशिष्ट अतिथियों श्री परशोत्तम रूपाला, केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण तथा पंचायती राज राज्य मंत्री एवं श्री सुदर्शन भगत, केन्द्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री के करकमालों द्वारा ‘राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार’ (प्रथम पुरस्कार) से सम्मानित किया गया। संस्थान की ओर से यह पुरस्कार डॉ.सी.एन.रविशंकर,निदेशक, डॉ.संतोष अलेक्स और डॉ.पी.शंकर, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारियों ने ग्रहण किया। संस्थान को यह पुरस्कार डॉ.त्रिलोचन महापात्र, सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक, भा कृ अनु प और श्री छबिलेन्द्र राउल, अपर सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग एवं सचिव, भा कृ अनु प और अन्य की गणमान्य उपस्थिति में प्रदान किया गया।
Page Last Updated on 2018-05-04
Visitors Count :
All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)
Website Powered by Cloud Business Pages from INI Technologies Pvt Ltd, India