InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि में हिन्दी पखवाड़ा संपन्‍न

  • Home
  • News & Events |
  • भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि में हिन्दी पखवाड़ा संपन्‍न

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि में हिन्दी पखवाड़ा संपन्‍न

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि में हिन्दी पखवाड़ा संपन्‍न

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चि द्वारा 08-22 सितम्बर 2025 के दौरान हिन्दी पखवाड़ा उत्साह के साथ मनाया गया। हिन्दी दिवस का शुभारंभ राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा 14 एवं 15 सितम्बर, 2025 को भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में  गांधी नगर, गुजरात में किया गया। भारत सरकार के इस आयोजन में संस्‍थान के डॉ.सतोष अलेक्‍स, मुख्‍य तकनीकी अधिकारी अपनी सहभागिता दर्ज की।

डॉ.रमेशन एम.पी., प्रभारी निदेशक का अध्‍यक्षीय भाषण

25 सितम्बर, 2025 के अपराह्न में हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।  समापन समारोह में श्रीमती जेन्‍नी सी.एम., वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी  ने सभा में सभी का स्वागत किया। अपने अध्‍यक्षीय भाषण में डॉ.रमेशन एम.पी., प्रभारी निदेशक ने संस्‍थान में राजभाषा हिंदी के कार्यान्‍वयन को लेकर अपनी संतुष्टि प्रकट की।  इस सुअवसर पर प्रभारी निदेशक महोदय ने सदस्‍य कर्मचारियों से अपने दैनिक कार्य में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आग्रह किया। समापन समारोह में डॉ. सिजो पी. वर्गीस, जोनल निदेशक, भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण, कोच्चि बेस मुख्‍य अतिथि थे। मुख्य अतिथि डॉ. सिजो पी. वर्गीस ने अपने संबोधन में संस्थान के सभी श्रेणी के कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे अपने कार्यों में राजभाषा हिंदी को शामिल करें।

मुख्‍य अतिथि डॉ.सिजो पी.वर्गीस का संबोधन

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि डॉ.सिजो पी.वर्गीस, डॉ.रमेशन एम.पी., प्रभारी निदेशक और  श्रीमती जेन्‍नी सी.एम., वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी  द्वारा संस्थान में दिनांक 08.09.2025 से 22.09.2025 के बीच आयोजित हिन्‍दी पखवाड़ा 2025 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार प्रदान किए गए। डॉ.रमेशन एम.पी., प्रभारी निदेशक ने मूल रूप में हिंदी में कार्य करने के लिए प्रोत्‍साहन योजना के तहत एक कर्मचारी को प्रमाण पत्र वितरित किया। समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 

Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)