InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित

  • Home
  • News & Events |
  • भाकृअनुप-केमाप्रौसं में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित

भाकृअनुप-केमाप्रौसं में हिन्दी पखवाड़ा आयोजित

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचिन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष  हिन्दी पखवाड़ा 14-29 सितम्बर के दौरान काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। हिन्दी दिवस का शुभारंभ राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा 14 एवं 15 सितम्बर, 2023 को भारत सरकार के माननीय गृह राज्य मंत्री, श्री अजय कुमार मिश्रा जी की अध्यक्षता में पुणे, महाराष्‍ट्र में किया गया। भारत सरकार के इस आयोजन में संस्‍थान के दोनों सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी डॉ.सतोष अलेक्‍स एवं डॉ.पी.शंकर अपनी सहभागिता दर्ज की। हिन्दी दिवस के सुअवसार पर 14 सितम्बर को संस्‍थान की लॉबी में भारत के कृषि एवं किसान कल्‍यण मंत्री महोदय का संदेश एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक महोदय की अपील प्रदर्शित की गई।

 

 

29 सितम्बर, 2023 के अपराह्न में प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और देश में हरित क्रांति के जनक डॉ.एम.एस.स्वामीनाथन के योगदान को याद करते हुए डॉ.जोर्ज नैनान,निदेशक ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उपस्थित सभी के द्वारा दो मिनट के मौन के उपरांत हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह का शुभांरभ भाकृअनुप गीत से किया गया जिसमें, डॉ.पी.शंकर,सहायक मुख्‍य त‍कनीकी अधिकारी ने मुख्‍य अतिथि एवं सभा में उपस्थित सभी का स्वागत किया और कहा कि हम सब जानते है कि पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां इतनी ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं। जिसमें से हिंदी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। अपने अध्‍यक्षीय भाषण में डॉ.जोर्ज नैनान,निदेशक ने संस्‍थान में राजभाषा हिंदी के कार्यान्‍वयन को लेकर अपनी संतुष्टि प्रकट की।  इस सुअवसर पर निदेशक महोदय ने राजभाषा कार्यान्‍वयन के मामले में हमें सजग रहने को कहा और सदस्‍य कर्मचारियों से अपने दैनिक कार्य में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का आग्रह किया है। समापन समारोह में डॉ.ए.यू.वर्गीस, सह आचार्य  एवं प्रभागाध्‍यक्ष (सेवानिवृत्त), हिन्‍दी विभाग, भारतमाता कॉलेज, कोचिन मुख्‍य अतिथि थे। अपने संबोधन में मुख्‍य अतिथि डॉ.ए.यू.वर्गीस ने भारत की विविधत में एकता की बात की और भारत के सभी राज्‍यों में अपनी अपनी राजभाषा होने की ओर उपस्थित सभी का ध्‍यान आकर्षित किया और केंद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्‍थान में राजभाषा के कार्यान्‍वयन के लिए किए गए कार्यों की सराहना किया।

कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि डॉ.ए.यू.वर्गीस द्वारा संस्‍थान की हिन्‍दी गृह पत्रिका झलक का और डॉ.टी.वी.शंकर, प्रभारी अधिकारी पी एम ई सेल द्वारा आई सी ए आर-सी आई एफ टी केमिकल इन्वेंटरी का विमोचन किया गया। मुख्‍य अतिथि माननीय डॉ.ए.यू.वर्गीस द्वारा भाकृअनुप-केमाप्रौसं में हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्‍कार और डॉ.जोर्ज नैनान, निदेशक महोदय द्वारा दैनिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रोत्‍साहन योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए किए। डॉ.संतोष अलेक्‍स, सहायक मुख्‍य त‍कनीकी अधिकारी ने मुख्‍य अतिथि एवं निदेशक महोदय के साथ सभी को धन्‍यवाद ज्ञापित किया। 

मुख्‍य अतिथि डॉ.ए.यू.वर्गीस का संबोधन डॉ.जोर्ज नैनान, निदेशक का अध्‍यक्षीय भाषण

हिन्‍दी गृह पत्रिका झलक का विमोचन केमिकल इन्वेंटरी का विमोचन

प्रोत्‍साहन योजना प्रमाण पत्र वितरण हिन्दी पखवाड़ा पुरस्‍कार वितरण

डॉ.पी.शंकर का स्‍वागत भाषण डॉ.संतोष अलेक्‍स का धन्‍यवाद ज्ञापन

Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)