InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित

  • Home
  • Awards |
  • भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित

भाकृअनुप- केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चि को वर्ष 2023-24 के दौरान संस्‍थान में राजभाषा के उत्‍कृष्‍ट कार्य निष्‍पादन के लिए  कोच्‍ची नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) के स्वायत्त संगठन की श्रेणी में तृतीय स्‍थान की रोलिंग ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चि को 2023-24 के लिए भारत सरकार की राजभाषा नीति के सर्वोत्तम कार्यान्वयन के लिए कोच्‍ची नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। डॉ.जोर्ज नैनान, निदेशक, डॉ.संतोष अलेक्स, मुख्‍य तकनीकी अधिकारी और डॉ. पी.शंकर, सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी ने दिनांक 15 जनवरी 2026 को श्री पीयूष जैन, भा रा से, प्रधान मुख्‍य आयकर आयुक्‍त, केरल एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कोच्‍ची की अध्‍यक्षता में आयोजित कोच्चि नराकास के  ‘पुरस्‍कार वितरण समारोह’  के दौरान श्री इयास अहमद एम, भा रा से, आयकर आयुक्त (प्रशासन एवं टीपीएस), कोच्चि के द्वारा आयकर विभाग, कोच्चि के सभा गृह में यह ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्राप्‍त किया।

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि की विज्ञान पत्रिका जलधि 2023 राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी  से सम्मानित

भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोच्चि की विज्ञान पत्रिका जलधि 2023 को वर्ष 2023-24 के दौरान प्रकाशित पत्रिका के लिए कोच्‍ची नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय) के तृतीय स्‍थान की रोलिंग ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)