InnerBanner

तकनीकी कर्मचारियों की राजभाषा कार्यशाला संपन्‍न

Bg

भा कृ अनु प-केन्‍द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्‍थान में तकनीकी कर्मचारियों के लिए ‘नित्‍यक्रम में राजभाषा हिन्‍दी का प्रयोग और हिन्‍दी व्‍याकरण’ पर एक दिवसीय कार्यशाला 25 सितंबर  2017 को आयोजित की गई, जिसमें संस्‍थान के लगभग 16 तकनीकी कर्मचारियों ने भाग लिए।

संस्‍थान के निदेशक डॉ.रविशंकर सी.एन. ने तकनीकी सहभागियों को बड़े ही स्‍नेह से भाषा के अनुपालन की आवश्‍यकता और इस में उनके योगदान को अभिप्रेरित किया। आपने सभी से आग्रह‍ किया कि हिन्‍दी में कार्य करना सभी का दायित्‍व है। निदेशक महोदय राजभाषा अनुभाग को नए कार्य करने के लिए बधाई दिए तथा कहा कि सभी कर्मचारी अपनी ओर से भी इस में सहयोग दे। श्रीमती क्रिस्‍टीना जोसफ, प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी, राजभाषा अनुभाग सभी का स्‍वागत और कार्यशाला की सफलता की कामना की।

कार्यशाला का संयोजन, डॉ.पी.शंकर, वरिष्‍ठ तकनीकी अधिकारी ने किया। अपने नित्‍यक्रम में तकनीकी कर्मचारियों द्वारा राजभाषा हिन्‍दी का प्रयोग कैसे किया जा सकता है और हिन्‍दी व्‍याकरण के साथ राजभाषा नियमों पर प्रकाश डाला।
स कार्यशाला का मुख्‍य उदृदेश्‍य संस्‍थान के तकनीकी कर्मचारियों की हिन्‍दी में लिखने की झिझक को दूर करना था। डॉ.संतोष अलेक्‍स, वरिष्‍ठ तकनीकी अधिकारी कार्यशाला के संपूर्ण सत्र में उपस्थित था।

 

निदेशक डॉ.रविशंकर सी.एन.का कार्यशाला में संबोधन

 

 

 डॉ.पी.शंकर द्वारा कार्यशाला का संयोजन

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)